चार दिवंगत देहदानियों को मरणोपरान्त “युग दधीचि सम्मान” मातृत्व दिवस के परिप्रेक्ष्य में पूरा मंच महिलाओं को समर्पित


रियल मीडिया नेटवर्क
कानपुर 16 मई । युग दधीचि देहदान संस्थान के नेतृत्व में आज जी. एस.वी.एम. मेडिकल कालेज के छात्र छात्राओं से खचाखच भरे हुये एल. टी. वन सभागार में विगत दिनों दिवंगत चार देहदानियों को जब” युग दधीचि सम्मान” से अलंकृत किया गया तो पूरा सभागार तालियों की गड्‌गडाहट से गूंज उठा, यह सम्मान परिजनों ने प्राप्त किया। समारोह का शुभारंभ करते हुये कै. जगत वीर सिंहं द्रोण ने कहा कि आज भारत की नारी-शक्ति के शौर्य को सारी दुनिया देख रही है उनकी इसी आत्म शक्ति को बढ़ाने हेतु नगर की मूर्धन्य महिलाओं को हमने मंच पर प्रतिष्ठित कर समाज को एक सन्देश दिया है।
अभियान प्रमुख मनोज सेंगर एवं महा सचिव माधवी सेंगर ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुये बताया कि अबतक 298 मृत देह पूरे प्रदेश के राजकीय मेडिकल कॉलेजों को दान की जा चुकी है एवं चार हजार से अधिक लोग संकल्प पत्र भर चुके हैं।
सम्मान समारोह में आई.एम.ए. अध्यक्ष डॉ. नंदिनी रस्तोगी ने देहदानी परिवारों को अंगवस्त्र प्रदान करते हुये उनके साहस की सराहना की, कॉर्निया प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डॉ. शालिनी मोहन एवं अटलजी की पौत्री नंदिता मिश्रा ने सभी का अलंकरण किया, उत्कर्ष अकादमी की निदेशक डा. अलका दीक्षित एवं एनाटमी विभागाध्यक्ष डॉ. सुनीति पाण्डेय ने देहदानी परिवारों को सम्मान पत्र प्रदान किये।
इस अवसर पर देहदान संकल्प लेने वालों को पं. शेष नारायण त्रिवेदी पप्पू भैया ने बैच लगाते हुये प्रशस्ति पत्र समर्पित किये। कार्यक्रम का समापन वैदिक शान्तिपाठ के साथ किया गया।
जिन्हें मिला मरणोपरान्त सम्मान :- स्व. ओम प्रकाश सिंह, पनकी का सम्मान उनकी बहू सुमन यादव ने,
स्व० रमाकान्त कटियार, इंद्रा नगर का सम्मान उनकी बहू लालिमा कटियार ने, स्व- प्रेम चन्द्र पाठक, गान्धी ग्राम का सम्मान उनकी बेटी प्रीति मिश्रा ने एवं स्वo सावित्री निगम, किदवईनगर का सम्मान उनकी बेटी मीनू निगम ने प्राप्त किया,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *