रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। कस्बे के वार्ड संख्या 16 में विधायक निधिख से बन रही सीसी में विवाद खड़ा हो गया है। मुहल्ले वासियों ने ठेकेदार पर मनमाने ढंग से कार्य कराने का आरोप लगाकर मामले की शिकायत अधिशाषी अधिकारी से की है।
कस्बे के वार्ड संख्या 16 में महेंद्र पाल प्रजापति के मकान से हेमचंद निषाद के मकान तक विधायक निधि से सीसी मार्ग एवं नाली का निर्माण कराया जा रहा है। मोहल्ले वासी हिमांशु शिवहरे, अनुराधा शिवहरे, इंद्रजीत, गुड़िया सिंह, रविकांत, शैफाली, नरेंद्र सिंह, शिवकरण कुशवाहा, शशांक शिवहरे, सुनीता शिवहरे, श्याम करन कुशवाहा, शिवकांति, रत्ना प्रजापति, राम जी प्रजापति, सम्पत, प्रियंका सिंह, स्नेहलता आदि ने नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी दिनेश आर्य को शिकायत सौंपकर ठेकेदार पर मनमानी ढंग से कार्य करने का आरोप लगाया है मोहल्ला वासियों का आरोप है कि कार्य के बाद मोहल्ले में जलभराव की समस्या खड़ी हो सकती है लिहाजा समस्या का निदान कराकर ही निर्माण कराया जाए। अधिशाषी अधिकारी ने कहा कि वह विधायक से वार्ता करके समस्या का समाधान कराएंगे। मोहल्लावासियों का आरोप है कि नगर पंचायत अध्यक्ष मुकदमा करने की धमकी दे रहे हैं। अध्यक्ष ने आरोपो को निराधार बताया है।

