रियल मीडिया नेटवर्क
राठ — कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में संचालित अत्याधुनिक लैब में कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। गुलाब नगर निवासी अखिलेश द्विवेदी पत्नी राजेश गुरुवार को अपनी माहवारी संबंधी समस्या के इलाज के लिए सीएचसी पहुंची थीं। डॉक्टर ने उन्हें प्रेग्नेंसी जांच कराने को कहा।
आरोप है कि लैब कर्मचारियों ने जांच में बिना सावधानी बरते महिला को पॉजिटिव प्रेग्नेंसी रिपोर्ट थमा दी, जबकि वास्तव में रिपोर्ट निगेटिव थी। महिला ने घर जाकर किट से दोबारा टेस्ट किया तो रिपोर्ट निगेटिव निकली। इससे नाराज महिला ने सीएचसी में हंगामा कर कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
इस मामले में सीएचसी प्रबंधन और स्वास्थ्य विभाग ने हमेशा की तरह जांच कराने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया है। फिलहाल इस घटना से सीएचसी की कार्यप्रणाली पर फिर सवाल खड़े हो गए हैं।
