रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। कस्बे के एक युवक की सोमवार को सुबह अयोध्या में सड़क हादसे में मौत हो गई। खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन अयोध्या के लिए रवाना हो गए हैं। कस्बे के वार्ड संख्या चार धर्मेश्वर बाबा निवासी रामप्रताप ने बताया कि उसका पुत्र अवधेश साहू (38) ऑटो चलाकर भरण पोषण करता था। रविवार की शाम यह ऑटो से भाड़ा लादकर अयोध्या गया था। अयोध्या के समीप हुई मार्ग दुर्घटना में इसकी सोमवार को सुबह मौत हो गई। मृतक दो भाइयों में बड़ा था। इसकी पत्नी की मौत पहले हो चुकी है। घटना की सूचना मिलते ही मां शिवदेवी, पिता रामप्रताप उर्फ पंजाबी,भाई आशीष का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। सूचना पाकर परिजन अयोध्या के लिए रवाना हो गए हैं।
