रियल मीडिया नेटवर्क
हरदोई। जिलाधिकारी अनुनय झा ने बताया कि सरकार द्वारा जारी कृषि सूचना तंत्र के सुद्ढींकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम योजना के अन्तर्गत कृषकोंन्मुखी क्रिया कलापों को समय पर सुनिश्चित कराने हेतु समस्त ब्लाकों पर विभिन्न तिथियों में खरीफ गोष्ठियों का आयोजन खण्ड विकास अधिकारी नोडल एवं सहायक विकास अधिकारी कृषि सहनोडल अधिकारी होगें, गोष्ठियों में गौ-आधारित प्राकृतिक खेती एवं उन्नत कृषि तकनीकी की जानकारी किसानों को दी जायेगी और संबंधित प्रभारी राजकीय बीज भण्डार सभी से समन्वय बनाकर मेले/गोष्ठी का आयोजन कराना सुनिश्चित किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि 10 जून 2025 को ब्लाक भरावन व कोथावां, 11 जून कछौना, टड़ियाावां, 12 जून अहिरोरी, सुरसा, 13 जून हरियावां, पिहानी, 16 जून टोडपुर, शाहाबाद, 17 जून बावन, साण्डी, 18 जून मल्लावां, माधौगंज, 19 जून बिलग्राम, हरपालपुर तथा 20 जून 2025 को ब्लाक भरखनी में खरीफ गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा। उन्होने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये है कि गोष्ठी स्थल पर बैनर लगवाये, गोष्ठी में अधिक से अधिक भागादारी बीटीएम/एटीएम तथा प्रा0सहा0 ग्रुप सी के द्वारा सुनिश्चित करायी जाये और गोष्ठी में आने वाले कृषकों का नाम, पिता का नाम, जाति एवं गांव का नाम एक रजिस्टर में लिखकर हस्ताक्षर कराये जायेगें, फोटोग्राफी इस प्रकार करायी जाये कि वक्ता और प्रतिभागी कृषकों का संयुक्त और स्पष्ट फोटो बैनर सहित आये तथा गोष्ठी में जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने के साथ ग्राम प्रधानों की उपस्थित भी सुनिश्चित करायी जायें। उन्होने संबंधित समस्त विभागाध्यक्षों को निर्देश दिये है कि कृषक गोष्ठी की निर्धारित तिथि एवं स्थल पर अपने विभाग के स्टाल लगवायें और कार्यक्रम में स्वयं एवं प्रतिनिधि को भेजकर कृषकों को योजनाओं की जानकारी देना सुनिश्चित हो।
