भाई ने दर्ज कराया तीन नामजद सहित 15 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट

फॉलोअप

रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। बांदा मार्ग में शनिवार को अर्धरात्रि को टेढ़ा बस स्टैंड के समीप बाइक सवारों ने मारपीट करने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज को गई है। घायल जितेंद्र के भाई की तहरीर पर तीन को नामजद सहित 15 अज्ञात के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गया। पुलिस हिरासत में लिए गए युवकों से पूछताछ कर रही है।
कस्बे के वार्ड नंबर 13 निवासी महेंद्र कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसका भाई जितेंद्र कुमार सात जून को बांदा जनपद के सिंहपुर गांव शादी समारोह में शामिल होने गया था। वह अपने साथी अजय गुप्ता के साथ बाइक से वापस लौट रहा था। जसपुरा में राजेश साहू निवासी बबेरू मिल गया और बाइक में कस्बे तक ले चलने का आग्रह किया। तीनों बाइक से वापस कस्बे में आ रहे थे। तभी रात करीब पौने बारह बजे टेढ़ा गांव में पचखुरा बस स्टैंड के पास 15 से अधिक लोग लाठी डंडों अवैध असलहों से लैश खड़े थे और बाइक खड़ी कराकर तीनों को बेरहमी से पीट कर मरणासन्न कर दिया। ग्रामीणों के आने पर भागने लगे। तभी ग्रामीणों ने माडरी जालौन निवासी वीर सिंह,सुमेरपुर के लखना पुरवा निवासी प्रशांत वर्मा एवं कुरारा के चकोठी निवासी सोनू को मौके में दबोच कर पुलिस के सुपुर्द किया। साथ ही तीनों भाइयों को एंबुलेंस की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। हालत गंभीर होने पर तीनों को रात में ही कानपुर रेफर किया गया। तीनों का कानपुर के हैलेट में उपचार चल रहा है। पुलिस ने महेंद्र की तहरीर पर बीएनएस की धारा 191(2),191(3), 110, 126 (2), 115(2) एवं 352 के तहत रिपोर्ट दर्ज की हुआ।पुलिस पकड़े गए युवकों से पूछताछ कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *