रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। रविवार को सदर विधायक ने पुल से खुद की गाड़ी निकालने पर कस्बे के बांकी मार्ग स्थित आवास में पत्रकार वार्ता करके अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि उनकी गाड़ी पुल बंद होने के पूर्व ही गुजर गई थी। इस प्रकरण में सरकार की छवि खराब करने की कोशिश हुई है। इसके बाद वह पीड़ित परिवार से मिलने टेढ़ा पहुंचे और सांत्वना देते हुए कहा कि उनकी हर संभव मदद की जाएगी।
विधायक की गाड़ी पुल से गुजरने पर राजनीति गरमा गई है। पार्टी नेता कार्यकर्ता ही सोशल मीडिया में तरह-तरह के प्रश्न करके प्रशासन को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं। रविवार को सदर विधायक डॉ.मनोज कुमार प्रजापति कस्बे में पत्रकार वार्ता करके इस प्रकरण पर सफाई देते हुए कहा कि उनकी गाड़ी पुल बंद होने के पूर्व गुजर गई थी। इस प्रकरण में उन्हें बेवजह का घसीटकर सरकार की छवि खराब की जा रही है। इसके बाद वह पीड़ित परिवार से मिलने टेढ़ा गांव पहुंचे। यहां पर मृतका शिव देवी के पुत्रों मानसिंह एवं जय सिंह सहित अन्य परिजनों को ढांढस बंधाते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि वह पूरे प्रकरण से मुख्यमंत्री को अवगत कराकर मदद की मांग करेंगे। इस मौके पर पूर्व प्रधान सौरभ सिंह आदि मौजूद रहे।

