रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। ग्राम पंचायत बांकी के मजरा धरमपुर में सफाई कर्मी के नदारत रहने से गांव में गंदगी का साम्राज्य कायम है। नालियां जाम होने से गंदा पानी रास्तों में बह रहा है। इससे ग्रामीण परेशान है।
ग्राम पंचायत बांकी में दो सफाई कर्मी तैनात हैं। धरमपुर निवासी दीपक सैनी आदि ने बताया कि सफाई कर्मियों के गांव न आने से नालियां कचरे से जाम हो गई हैं। घरों से निकलने वाला गंदा पानी आम रास्ते में बहता है। जिससे लोगों को चलने फिरने में दिक्कतें हो रही हैं। सरकार मौजूदा समय में संचारी रोग अभियान के तहत गांव गांव सफाई पर जोर दे रही है। इसके लिए ब्लॉक कार्यालय में कई बैठकें करके दिशानिर्देश भी दिए गए हैं लेकिन धरातल में ऐसा कुछ नहीं है। महज कागजी खानापूर्ति के तहत संचारी रोग अभियान संचालित हो रहा है। एडीओ पंचायत सुरेश कुमार ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है। वह सोमवार को धरमपुर जाकर सघन सफाई अभियान शुरू करायेगें।

