भरुआ सुमेरपुर। दहेज में 5 लाख की मांग पूरी नहीं होने पर नवविवाहिता को ससुरालीजनो ने घर से बाहर निकाल दिया। पीड़िता ने पति के सास, ससुर, देवर आदि के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है।
कस्बे की इमिलिया थोक निवासी रश्मि अवस्थी ने बताया कि उसकी शादी गत 7 फरवरी को कानपुर देहात के चकेरी थाना क्षेत्र के मवईया गांव निवासी विवेक उर्फ अमन दीक्षित के साथ हुई थी। शादी में 20 लाख नगद, 5 लाख का दहेज सोने की चेन दी गई थी। गत 14 अप्रैल को उसका भाई अनूप अवस्थी ससुराल छोड़कर आया था। रात करीब 11:30 बजे पति विवेक उर्फ अमन दीक्षित, ससुर वीरेंद्र दीक्षित, सास कुमकुम दीक्षित, देवर विनीत एवं सागर ने 5 लाख की अतिरिक्त मांग करते हुए जमकर मारा पीटा और रात में ही घर से बाहर निकाल दिया और जान से मारने की धमकी दी। सूचना मिलने पर कानपुर में रहने वाले बहनोई आलोक दीक्षित बहन मंजू दीक्षित मौके पर पहुंचे और बचाकर घर लाए। पुलिस ने पीडिता की तहरीर पर बीएनएस की धारा 85, 115(2), 351(3) दहेज अधिनियम 3/4 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
