भरुआ सुमेरपुर। नगर पंचायत अध्यक्ष की पहल पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण कस्बे में जल निकासी के इंतजाम के लिए पटरी में हुए अतिक्रमण हटाकर नाला का निर्माण की राह प्रशस्त कराएगा। रविवार को कस्बे में पहुंची एन एच आई की टीम ने मौका मुआयना किया है उम्मीद है कि जल्द ही इसका कार्य प्रारंभ होगा।
जल निकासी के लिए कस्बे के मध्य से गुजरे हाईवे किनारे पुख्ता इंतजाम नहीं है। इससे बरसात में लोगों के सामने बड़ी समस्या खड़ी होती है। इसको मद्देनजर रखकर नगर पंचायत अध्यक्ष ने समस्या के समाधान के लिए नाला निर्माण करने का निर्णय लिया है लेकिन समस्या यह है कि हाईवे की पटरी में अतिक्रमण होने से निर्माण की राह में रोडा उत्पन्न हो रहा है। लिहाजा नगर पंचायत की पहल पर एन एच आई की टीम ने अतिक्रमण हटाने के लिए मौका मुआयना किया है। एन एच आई टीम ने नगर पंचायत अध्यक्ष को आश्वस्त किया है कि वह जल्द ही अतिक्रमण हटवाकर नाला निर्माण का मार्ग प्रशस्त कराऐगी।

