भरुआ सुमेरपुर। उद्योग बंधु की बैठक में व्यापार मंडल अध्यक्ष ने कस्बे की समस्याओं से जुड़ा सात सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपकर निराकरण की मांग की है।
व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष महेश गुप्ता दीपू ने जिलाधिकारी को सौंपें सात सूत्रीय ज्ञापन में अवगत कराया है कि 6 माह पूर्व स्टेशन मार्ग जगह जगह गड्ढे में तब्दील हो गया है। जगह-जगह पाइपलाइन लीकेज होने से सड़कें गड्ढों में तब्दील हो रही है। साफ सफाई का अभाव होने से जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। गैस पाइपलाइन के नाम पर सड़कों को खोदकर छोड़ दिया गया है। रेलवे स्टेशन के बाहर टेंपो चालकों की मनमानी से जाम की स्थिति उत्पन्न होती है। तीजा की शोभायात्रा के मार्ग को दुरुस्त कराकर साफ सफाई की व्यवस्था कराई जाए। वीरांगना लक्ष्मीबाई की मूर्ति का रंग रोगन कराके तिरंगा फहराया जाए। बैठक में व्यापार मंडल अध्यक्ष के साथ व्यापारी नेता अनुज गुप्ता, धीरु यादव, गुड्डू गुप्ता भी मौजूद रहे।

