वार्ड 12 में गंदगी और अंधकार छाए रहने से लोग परेशान

रियल मीडिया नेटवर्क

सुमेरपुर हमीरपुर। कस्बे के वार्ड नंबर 12 में गंदगी और अंधेरे की समस्या ने नागरिकों का जीना दुश्वार कर दिया है। वार्ड के लोगो ने बताया कि जहां पर मोहर्रम के अवसर पर ताजिया बनते हैं और जुलूस निकलता है, वहां कूड़े का ढेर जमा है। नालियां भी महीनों से साफ नहीं कराई गई हैं, जिससे दुर्गंध और मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है।

स्थानीय निवासी अमीन खान का आरोप है कि नगर पंचायत के सफाई कर्मी केवल वार्ड सभासद के आवास के आसपास ही सफाई करते हैं, जबकि अन्य क्षेत्रों की अनदेखी की जाती है। बार-बार शिकायतों के बावजूद कोई स्थायी समाधान नहीं किया गया है। इसके अलावा नरही मार्ग पर विगत एक माह से अंधेरा पसरा हुआ है। चार स्थानों पर लगी स्ट्रीट लाइटें खराब हैं, जिससे रात्रि में राहगीरों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। अंधेरे के चलते क्षेत्र में चोर-उचक्कों की गतिविधियों का खतरा भी बना हुआ है। लोगों का कहना है कि इस समस्या को लेकर कई बार नगर पंचायत के विद्युत विभाग और चेयरमैन को जानकारी दी गई, लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। स्थानीय निवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द व्यवस्था दुरुस्त नहीं की गई, तो वे विरोध प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे। नागरिकों ने नगर प्रशासन से मांग की है कि सफाई और स्ट्रीट लाइट की मरम्मत तत्काल कराई जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *