
भरुआ सुमेरपुर। क्षेत्र के कैथी मार्ग पर निर्माणाधीन पुलिया में दरारें आने पर ग्रामीणों ने इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की है। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिया निर्माण में मानकों की अनदेखी की गई है।
लोकनिर्माण विभाग एक करोड़ की अधिक लागत से कैथी मार्ग पर मौहर कैथी के बीच पुलिया निर्माण कर रहा है। पुलिया का निर्माण होने के साथ ही एप्रोच मार्ग के लिए दोनों ओर बॉक्स बनाकर मिट्टी फीलिंग का कार्य चल रहा है। इसी दौरान पुलिया के एप्रोच मार्ग के लिए बनाए गए बक्सों पर दरारें आ गई है। जिससे ग्रामीणों को आशंका हो गई है कि घटिया निर्माण किया जा रहा है।
ग्रामीणों ने इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से करते हुए पुलिया को दुरुस्त कराए जाने की मांग की है। वहीं पुलिया निर्माण करवा रहे अवर अभियंता राजेंद्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि पुलिया और अप्रोच मार्ग के बीच बॉक्स बनाकर मिट्टी फीलिंग की जा रही है। पुलिया का स्ट्रक्चर और बॉक्स का स्ट्रक्चर अलग-अलग होता है। जिससे बीच में कुछ गैपिंग हो जाती है। पुलिया में किसी तरह की कोई दरार नहीं है। ग्रामीणों के आरोप निराधार हैं।

