भरुआ सुमेरपुर।कस्बे की तपोभूमि में पर्यावरण संरक्षण समिति के सदस्य ने अपने पुत्र के जन्मदिन पर ग्यारह पौधों का रोपण कर संरक्षित करने का संकल्प लिया।
पर्यावरण संरक्षण समिति हर रविवार को तपोभूमि से लेकर केंद्रीय विद्यालय तक पौधरोपण का अभियान चला रखा है। इसी तहत तपोभूमि के सामने स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में समिति के सदस्य कुलदीप ने अपने बेटे सार्थक के जन्मदिन के उपलक्ष्य में ग्यारह पौधे रोपित कर उनके संरक्षण का संकल्प लिया।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष संतोष कुशवाहा ग्रीनमैन,सिद्दीक अहमद,गोविंद आदि मौजूद रहे।

