रियल मीडिया नेटवर्क
हमीरपुर। क्या जमाना आ गया है। न अपनी उम्र का लिहाज है न सामाजिक प्रतिष्ठा की चिंता है और न ही पुलिस का भय है। कोई कहीं भी कुछ भी हरकत करने की हिमाकत कर बैठता है। आज राठ कस्बे के उरई जाने वाले बस स्टेशन पर एक बूढ़े व्यक्ति ने एक मासूम बालिका के साथ अश्लीलता भरी छेड़छाड़ कर दी जिससे माहौल खराब होते होते बचा। घटनाक्रम के अनुसार आज सुबह अपने गांव जाने की तैयारी में छांव में बैठे परिजन के साथ एक मासूम बालिका के साथ बगल में ही अतिक्रमण कर सब्जी और फल लगाए हुए एक उम्र दराज ने अश्लीलता की। जिसकी शिकायत मिलने पर तत्काल ही पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंच गया और पीड़ित को कोतवाली पहुंचा दिया। घटनाक्रम के अनुसार आज सुबह लगभग 11 बजे गांव अपने गांव खेड़ा शिलाजीत थाना जरिया जाने के लिए बस के इंतजार में एक परिजन वहीं बैठा हुआ था। तभी पास में अतिक्रमण कर सब्जी और फल का की दुकान लगाए दीवानपुरा निवासी 60 वर्षीय शफीक ने परिजनों के साथ बैठी एक 8 वर्षीय मासूम के साथ अश्लील हरकत कर दी। मासूम ने जिसकी शिकायत अपने परिजनों से की, जिससे वहां उत्तेजना फैल गई। सूचना मिलते ही मामले की गंभीरता को देखते हुए उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी और प्रभारी कोतवाली पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और उन्होंने वहां से दुकान को हटवा दिया। तब तक शफीक घटनास्थल से भाग चुका था। उपजिला अधिकारी ने पीड़ित मासूम को परिजनों के साथ अग्रिम कार्यवाही हेतु कोतवाली पहुंचा दिया है इस घटना से नगर में चर्चाओं का बाजार गर्म है।

