प्रजापति समाज के मेधावियों का सम्मान व छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम संपन्न


हमीरपुर। मौदहा कस्बे के नेशनल इंटर कालेज में रविवार को प्रजापति कल्याण समिति द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह एवं छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता नेशनल इंटर कालेज के सेवानिवृत्त प्रवक्ता स्वामीदीन प्रजापति ने की जबकि मुख्य अतिथि सदर विधायक डा. मनोज कुमार प्रजापति रहे।
मौदहा के नेशनल इंटर कालेज स्थित गोपाल हाल में आयोजित प्रजापति कल्याण समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 80 मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया है। इनमें से चार छात्रों को 600 रुपए प्रति माह लगातार दो वर्षों तक छात्रवृत्ति देने का निर्णय समिति के निर्णायक मंडल द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर विधायक डा. मनोज कुमार प्रजापति ने ऐसे आयोजनों को समाज को ऊर्जा और तरक्की प्रदान करने का प्रेरणास्रोत बताया। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर डा. आर एस प्रजापति, डा. बरदानी प्रजापति, डा. बी डी प्रजापति, सत्तीदीन प्रजापति, राजेंद्र प्रजापति, रामरतन प्रजापति, जिला पंचायत सदस्य हरगोविंद प्रजापति, राजेश प्रजापति, गुड्डू ठेकेदार, रामप्रकाश प्रजापति, जगतराज प्रजापति, छोटेलाल प्रजापति, कमलकिशोर, संतोष चक्रवर्ती, उदयराज प्रजापति, डा. पुष्पेन्द्र प्रजापति, रणविजय चक्रवर्ती, लालजी प्रजापति, राजबहादुर दक्ष, रामकृपाल, विश्वनाथ, नारायण, सज्जन, भवानीदीन प्रजापति सहित बड़ी संख्या में सजातीय बंधु उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *