रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। हाईवे किनारे पेट्रोल पंप के बगल में कंपोजिट शराब की दुकान से अज्ञात चोर नकदी एवं बीयर की बोतल चोरी करके भाग निकला।यह सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।
हाईवे में पेट्रोल पंप के ठीक बगल में कंपोजिट शराब की दुकान नंबर पांच संचालित है। सोमवार को रात अज्ञात चोर दीवाल तोड़कर अंदर घुस गया और दुकान में रखी करीब 8000 की नकदी के साथ एक बीयर की बोतल लेकर चला गया। ठेकेदार तेज सिंह ने बताया कि घटना की तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर चोर की तलाश में जुट गई है।

