थम नहीं रहा युवाओं का अवैध असलहो संग प्रदर्शन


भरुआ सुमेरपुर। युवाओं के अवैध असलहो के खुलेआम प्रदर्शन पर तमाम प्रयासों के बावजूद पुलिस लगाम लगाने में असफल है। आए दिन युवा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अवैध असलहो संग फोटो अपलोड करके रौब दिखाते नजर आ रहे हैं। इसी तरह का एक वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमे युवक सिगरेट के कस लगाते हुए कमर में अवैध असलहा खोसे दिख रहा है। वायरल वीडियो कि आपका अपना अखबार हिंदुस्तान पुष्टि नहीं करता है। इसके पूर्व भी कई युवा अवैध असलहो संग फोटो वायरल कर चुके हैं। पुलिस ने संज्ञान में लेकर युवाओं के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही भी की है। इसके बाद युवाओं का यह शौक कम होने के बजाय दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *