ई-रिक्शा पलटने से बारबर की दबकर हुई मौत


भरुआ सुमेरपुर। थानाक्षेत्र के पंधरी से दुकान बंद कर अपने गांव जा रहे बारबर की ई रिक्शा पलटने से दबकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने उसे निजी साधन से सदर अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। अचानक हुई इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया। थानाक्षेत्र के पचखुरा खुर्द निवासी राममनोहर सविता(38) पंधरी गांव में हेयर कटिंग की दुकान खोल रखी है। मंगलवार को शाम वह दुकान बंद करके ई रिक्शा से गांव जा रहा था। तभी भौनिया मोड़ के पास तेज रफ्तार ई रिक्शा सड़क किनारे गड्ढे में जाकर पलट गया। जिससे राममनोहर सविता उसके नीचे दब गया और उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे परिजन उसे निजी साधन से सदर अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई रामनारायण ने बताया कि ई रिक्शा चालक राजेश कुशवाहा तेज रफ्तार से चला रहा था। जिससे रिक्शा पलट गया और उसके भाई की दबकर मौत हो गई। मृतक अपने पीछे पत्नी अमरावती,पुत्र अभिषेक व विवेक,पुत्री खुशबू को रोता बिलखता छोड़ गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *