भरुआ सुमेरपुर। कस्बे के आदर्श पब्लिक एकेडमी उ.मा.विद्यालय का परीक्षा परिणाम शतप्रतिशत रहा। विद्यालय के छात्र योगेन्द्र ने 90 फीसदी अंक हासिल कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
छात्राओं में अस्माबिया ने 88.33फीसदी अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के 11 से अधिक छात्र-छात्राओं ने 85 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया।विद्यालय के प्रबंधक वसीम सिद्दीकी ने बताया कि योगेन्द्र ने 90, संकेत ने 89.6,
अरमान ने 88.6,प्रान्शु ने 88.5, अस्माबिया ने 88.3,शिवम ने 87,
कृष्णा ने 86.3,अंकित ने 86.3,
शुंभाशु ने 85.6,आयुष व आस्था ने 85 फीसदी अंक हासिल कर
छात्र-छात्राओं ने विद्यालय, नगर एवं अपने परिवार का नाम गौरवान्वित किया है। विद्यालय परिवार सभी प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।
मुंडेरा में संचालित मौनी बाबा वीरभूमि इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मानसिंह ने बताया कि हाईस्कूल का रिजल्ट 94.8 फीसदी रहा। इसमें लक्ष्मी देवी ने सर्वाधिक 88 फीसदी अंक हासिल कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी तरह शिक्षा देवी ने 82 एवं प्रांसी ने 78 फीसदी हासिल किया। इसी तरह इंटरमीडिएट का परीक्षा फल 88.5 फीसदी रहा। इसमें विवेक कुमार ने 82% अंक हासिल कर प्रथम स्थान एवं दूसरे नंबर पर श्रुति गुप्ता 81.8 प्रतिशत, तीसरा स्थान पर शुभी सिंह 78 फीसदी अंक हासिल किया। विद्यालय परिवार ने सभी को बधाई दी।
