भरुआ सुमेरपुर। क्षेत्र ग्राम इटरा में पड़ोसी ने पत्नी के साथ मिलकर गाली गलौज करके मारपीट की।
इटरा निवासी इंदो धुरिया ने बताया कि का 26 जून को सुबह पड़ोसी रमाशंकर कहार की पत्नी दुर्गेश ने गाली गलौज करके मारापीटा। पति ने भी भद्दी भद्दी गालियां दी। इनका पुत्र भी चप्पल लेकर मारने के लिए दौड़ा। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है।
