सेक्स रैकेट और हनी ट्रैप की शिकायत पर महिलाओं का विरोध प्रदर्शन, सख्त कार्रवाई की मांग

राठ—–कस्बे के लुधियातपुरा गुलाबनगर मोहल्ले में कथित रूप से सेक्स रैकेट और हनी ट्रैप जैसे अवैध गतिविधियों को लेकर सोमवार को दर्जनों महिलाओं ने पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय के बाहर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। महिलाओं ने आरोप लगाया कि मोहल्ले की एक महिला इन गतिविधियों में संलिप्त है, जिससे पूरा इलाका आतंकित और असुरक्षित महसूस कर रहा है।प्रदर्शन करने वालों में संध्या, मुन्नी, जमुना, सुधा सहित कई स्थानीय महिलाएं शामिल थीं, ने पुलिस उपाधीक्षक को सौंपे गए ज्ञापन में बताया कि उक्त महिला अपने घर में अनैतिक गतिविधियों को संचालित कर रही है। इसके चलते बाहरी, असामाजिक तत्वों का मोहल्ले में लगातार आना-जाना लगा रहता है, जिससे स्थानीय निवासी भय और असुरक्षा के माहौल में जीने को मजबूर हैं।
महिलाओं ने यह भी आरोप लगाया कि कई बार बाहरी लोग मोहल्ले में घुसकर उनके घरों तक पहुंच जाते हैं, जिससे पारिवारिक महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है। उन्होंने बताया कि जब वे इसका विरोध करते हैं, तो उन्हें झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी दी जाती है।
प्रदर्शनकारी महिलाओं ने पुलिस से मांग की कि तत्काल प्रभाव से मामले की निष्पक्ष जांच कर उक्त महिला के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि मोहल्ले में अमन-चैन बहाल हो सके और बच्चों का भविष्य सुरक्षित रह सके।
इस संबंध में क्षेत्राधिकारी राजीव प्रताप सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में ले लिया गया है और जल्द ही इसकी जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *