भरुआ सुमेरपुर। अवकाश पर गांव आये आईटीबीपी जवान के द्वारा उधार दिए गए रुपए मांगने के बाद हुए विवाद में जवान के साथ हुई मारपीट का मुकदमा दर्ज न होने पर जवान ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है।
मिहुना गांव निवासी शैलेंद्र यादव आइटीबीपी में तैनात हैं। मौजूदा समय पर यह अवकाश से गांव आया हुआ है। इसने गांव निवासी आशीष यादव को दस हजार रुपए उधार दे रखे थे। रुपए वापस मांगने पर आशीष खफा हो गया और 30 अप्रैल को देर रात यह जवान के घर के दरवाजे में पहुंच गया और जमकर गाली गलौज करते हुए जवान के साथ मारपीट की। यह सारा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। जवान ने एक मई को पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी लेकिन पुलिस ने जांच के नाम पर टरका दिया था। शुक्रवार को आईटीबीपी जवान ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत सौंपकर आपबीती बताकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है। पीड़ित जवान ने घटना से सदर विधायक डॉ मनोज कुमार प्रजापति को भी अवगत कराकर न्याय दिलाने की मांग की है।
