
ग्रापए के ब्लॉक कार्यालय उद्घाटन पर बोले विधायक
रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के ब्लॉक कार्यालय का उद्घाटन सदर विधायक ने शुक्रवार को फीता काटकर करते हुए कहा कि 1931 से देश में जातीय गणना का कार्य रुका हुआ था। प्रधानमंत्री ने इसको शुरू करने की अनुमति देकर ऐतिहासिक निर्णय लिया है। इसका लाभ गरीबों वंचितों को मिलेगा।
कस्बे के प्रकाश लाज में ग्रापए के ब्लॉक कार्यालय का शुभारंभ करते हुए सदर विधायक डा. मनोज कुमार प्रजापति ने कहा कि पत्रकार समाज का आईना होता है। दबे कुचलों की आवाज उठाकर पत्रकार गरीबों को न्याय दिलाने का कार्य करते हैं। यह बहुत ही जोखिम भरा कार्य है। उन्होंने कहा कि आजादी के पूर्व देश में जातीय गणना का मसौदा 1931 में तैयार किया गया था। आजादी के बाद कांग्रेस में इस कार्य को नहीं होने दिया। प्रधानमंत्री ने जातीय गणना को हरी झंडी देकर दबे कुचले गरीबों वंचितों को हक दिलाने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। यह काबिले तारीफ है।
उद्घाटन के दौरान ब्लाक प्रमुख जयनरायन सिंह यादव, नगर पंचायत अध्यक्ष धीरेंद्र शिवहरे, व्यापार मंडल अध्यक्ष महेश गुप्ता दीपू, भाजपा महिला मोर्चा की क्षेत्रीय उपाध्यक्ष शकुंतला निषाद मौजूद रहीं। ग्रापए के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार त्रिपाठी ने सभी के प्रति आभार जताते हुए कहा कि ग्रापए पत्रकारों के हितों के लिए कार्य करता है और आगे भी करता रहेगा। संचालन मंडलीय उपाध्यक्ष मुनीर खान ने किया। जिला महासचिव नंदकिशोर यादव ने सभी अतिथियों का फूल मालाओं से स्वागत किया। इस मौके पर संतोष चक्रवर्ती, जीतेंद्र कुमार यादव, हिमांशु गुप्ता गोलू, हरीशराज चक्रवर्ती, अरविंद श्रीवास्तव, दीपक यादव, अरविंद यादव, रामलखन, नरेंद्र सिंह पाल, अरविंद प्रताप सिंह, उदयभान यादव आदि मौजूद रहे।
