नगर निगम कानपुर का अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी


रियल मीडिया

कानपुर।शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुपालन में महापौर एवं नगर आयुक्त सुधीर कुमार द्वारा शहर की जल भराव व जाम इत्यादि की समस्याओं से निजात दिलाए जाने हेतु चलाए जा रहे संयुक्त अतिक्रमण अभियान के अंतर्गत कानपुर नगर निगम द्वारा कराई गई प्रभावी कार्यवाही का जोनवार विवरण निम्नानुसार है:- जोन-1 सीमान्तर्गत कलक्टरगंज माल गोदाम रोड पर भवन संख्या 73/9 से 73/14 तक स्वास्थ्य विभाग के नाले के ऊपर से अतिक्रमण अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान नाले के ऊपर से 3 झोपड़ी, लगभग 10 पक्की रैम्प, लगभग 20 ठेले / अस्थाई अतिक्रमण हटवाये गये तथा 2 ट्रक मलबा उठवाया गया। अभियान के दौरान जोनल अधिकारी जोन-1, जोनल अभियंता जोन-1, जोनल स्वच्छता अधिकारी जोन-1, कर अधीक्षक जोन-1, क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक व नगर निगम की क्यू०आर०टी० टीम उपस्थित रही।
जोन-2 क्षेत्रान्तर्गत हंस मंन्दिर सतबरी रोड से नीलकण्ठ साड़ी वाले तक नाला सफाई किये जाने हेतु अभियान चलाया गया। नाला सफाई एवं अतिक्रमण अभियान के दौरान 25 टीन सेड, फुटपाथ से 15 चतबूतरे हटाये गये एवं जुर्माना सं0 4000/-वसूला गया है। उक्त अभियान के दौरान अभियन्त्रण विभाग एवं प्रवर्तन दल मौजूद रहा।
जोन-5 द्वारा अतिक्रमण अभियान सचालित किया गया, जिसमें पनकी क्षेत्र में स्वराज नगर में सी0-192 से चन्देल मार्ग से थाना पनकी होते हुये बी०एम०सी० हॉस्पिटल तक अतिक्रमण हटाया गया। चिन्हित स्थल पर लगभग 40-45 अस्थायी अतिक्रमण एवं 15-20 स्थलों पर हुये स्थायी अतिक्रमण को हटाया गया, जिसमें नाले पर बने कुछ रैम्प व जीनों को ध्वस्त किया गया व स्थल की सफाई भी सुनिश्चित करायी गयी। अभियान वो दौरान लगभग रु.10,000/- का जुर्माना वसूला गया।
अभियान में मुख्य रूप से विनय प्रताप सिंह, जोनल अधिकारी, जोन-5, कमलेश पटेल, अधिशाषी अभियन्ता, जोन-5. अवनीश यादव, जोनल स्वाच्छता अधिकारी जोन-5 के साथ ही कर अधीक्षक नरेन्द्र देव, क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक अनुराग पाण्डेय, क्षेत्रीय सफाई एवं खाद्य निरीक्षक एवं पनकी थाना क्षेत्र के पुलिस अधिकारी गण व निरीक्षक एवं अन्य पुलिस कर्मी साथ ही जोन-5 का अतिक्रमण दस्ता मौके पर उपस्थित रहा। नगर आयुक्त सुधीर कुमार द्वारा समस्त जोनल अधिकारियों को निर्देश दिए गए की जिन-जिन स्थानों से अतिक्रममण हटाकर स्थल को जनमानस हेतु सुगम बनाया गया है , वहां यह सुनिश्चित करें कि किसी भी दशा में पुनः अतिक्रमण न हो पाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *