भरुआ सुमेरपुर। अलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओं में आधा दर्जन घायल लोगों को अस्पताल में लाया गया।
अस्पताल से प्राप्त जानकारी के अनुसार नौगांव छतरपुर निवासी राजाराम (32) किसी वाहन से टकराकर घायल हो गए। इसी तरह मुंडेरा निवासी वीरेंद्र (25) ई- रिक्शा पलट जाने से घायल हो गए। इन्हें भी अस्पताल लाया गया। कस्बा निवासी श्यामा (55), मौदहा निवासी अनीता (35), परहेटा निवासी रामबाबू (45), पंधरी निवासी सीता (25) मार्ग दुर्घटना में घायल होने के उपरांत इलाज के लिए अस्पताल लाए गए। इलाज के बाद हालत में सुधार होने पर सभी को घर भेज दिया गया।
