भरुआ सुमेरपुर। सिजवाही में संविधान निर्माता डॉ.भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त करके दलितों पर प्राण घातक हमला करने के मामले को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने गंभीरता के साथ लिया है। उन्होंने एक प्रतिनिधि मंडल सिजवाही भेजने के निर्देश प्रदेश अध्यक्ष को दिए हैं।
सपा जिलाध्यक्ष इदरीश खान ने बताया कि सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल द्वारा गठित सपा का प्रतिनिधिमंडल 18 मई को सिजवाही पहुंचेगा और वहां दलितों के साथ हुए उत्पीड़न पर उनके साथ बैठ कर चर्चा करेंगे। प्रतिनिधि मंडल में सांसद अजेंद्र सिंह लोधी,जालौन सांसद नारायण दास अहिरवार, विधान परिषद सदस्य डॉ.मानसिंह यादव, पूर्व मंत्री दद्दू प्रसाद, राठ की पूर्व विधानसभा प्रत्याशी चंद्रावती वर्मा, हमीरपुर के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रामप्रकाश प्रजापति, हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष अरुण यादव को शामिल किया गया है। प्रदेश अध्यक्ष ने प्रतिनिधि मंडल से धरातल की रिपोर्ट तलब की है।बता दें कि इस मामले में पुलिस ने दस लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर चुकी है। साथ ही लापरवाही बरतने पर सिसोलर थानाध्यक्ष कल्पना सिंह को लाइन हाजिर किया गया है।
