फालोअप
रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। शनिवार को कस्बे के स्टेशन मार्ग में संचालित ओयो होटल में प्रेमिका के संग रंगरेलियां मनाते हुए पत्नी की शिकायत पर पुलिस द्वारा पकड़े जाने के बाद तहरीर न मिलने पर पुलिस ने पति को रिहा कर दिया। यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है।
मुख्यालय निवासी एक शादीशुदा युवक के संबंध रमेडी निवासी किसी युवती से हैं। शनिवार को युवक बाहर जाने की बात कहकर घर से सुबह करीब 9 बजे निकला था। शक होने पर पत्नी भी पीछे लग गई। युवक प्रेमिका को साथ लेकर कस्बे में आया और स्टेशन मार्ग में संचालित ओयो होटल जा पहुंचा। इसकी शिकायत पत्नी ने थाने पहुंचकर पुलिस से मौखिक की थी। पुलिस पत्नी को साथ लेकर होटल पहुंची और पति को प्रेमिका संग रंगरेलियां मनाते हुए दबोचकर थाने ले आई। इस दौरान पत्नी ने जमकर हंगामा काटते हुए पति को जमकर खरीखोटी सुनाई थी। बाद में जब किसी तरह की लिखित शिकायत नहीं दी गई। तब देर रात पुलिस ने पति को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। परिजन युवक को साथ लेकर घर चले गए। यह प्रकरण चर्चा का विषय बना हुआ है।
