हमीरपुर। गुरुवार को तड़के सिसोलर थाना क्षेत्र के किसवाही हार में एक बबूल के पेड़ पर अपनी बनियान व बेल्ट की सहायता से संदिग्ध हालत में लटका शव देख ग्रामीणों में हड़कंपं मच गया। घटना की सूचना परिजनों को मिलने पर परिजन रोते बिलखते घटनास्थल पंहुचे। सूचना पाकर पंहुची पुलिस ने मृतक के शव को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजकर घटना की जांच पड़ताल शुरु की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिसोलर थाना क्षेत्र के परहेटा गांव निवासी मिसुआ 22 वर्ष पुत्र शिवराम यादव अपने बाबा की तेरहवीं के कार्यक्रम के बाद टेंट का सामान वापस देने परिजनों के साथ किसवाही गया था। उसके परिजन तो सामान देकर वापस गांव पहुंच गए लेकिन मिसुआ गांव नहीं पहुंचा। इसके बाद आज तड़के उसका शव संदिग्ध हालत में किसवाही हार में एक बबूल के पेड़ पर बनियान व बेल्ट की सहायता से लटका मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजकर जांच पड़ताल शुरु की है। मृतक दो भाइयों में छोटा व अविवाहित था। यह घटना गांव में चर्चा का विषय बनी हुई है।
