० अंधेरे में रात भर डूबा रहता है मुख्य बाजार
रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। नगर पंचायत का की उदासीनता के चलते कस्बे के मुख्य बाजार के सभी स्ट्रीट लाइट बंद होने से पूरी रात अंधेरा छाया रहता है। व्यापार मंडल अध्यक्ष महेश गुप्ता दीपू ने बताया कि कस्बे का मुख्य बाजार मैथिलीशरण गुप्त मार्ग में है। इस मार्ग की सभी स्ट्रीट लाइट रात भर बंद रहती हैं जबकि इस मार्ग में बड़े-बड़े व्यापारिक प्रतिष्ठान है। अंधेरा होने के कारण यहां कभी भी कोई बड़ी वारदात हो सकती है। व्यापार मंडल अध्यक्ष ने कहा कि नगर पंचायत की लापरवाही से महीनों से स्ट्रीट लाइट बंद पड़ी हुई है जबकि लाखों रुपए का बजट स्ट्रीट लाइटों के नाम पर खर्च किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे को व्यापार बंधु की बैठक में जिलाधिकारी के समक्ष उठाएंगे।
नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी दिनेश आर्य ने बताया कि उन्हें नहीं मालूम है कि स्ट्रीट लाइट क्यों बंद है वह शुक्रवार को कर्मियों को भेजकर समस्या का समाधान कराएंगे।
नगर पंचायत के लापरवाही से मुख्य बाजार की स्ट्रीट लाइटें बंद
