भरुआ सुमेरपुर। प्रधानमंत्री के खिलाफ अशोभनीय पोस्ट सोशल मीडिया में करने पर एक भाजपा कार्यकर्ता की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।
कस्बे के रविंद्र कुमार भारतवंशी ने विगत दिवस देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ सोशल मीडिया में पोस्ट करके अशोभनीय टिप्पणी की थी। इस पोस्ट पर लोगों ने तरह-तरह के कमेंट्स किए थे। प्रधानमंत्री के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी से आहत होकर पचखुरा बुजुर्ग निवासी भाजपा कार्यकर्ता सुनील कुमार सोनकर ने पुलिस को तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने बीएनएस की धारा 352, 196(1),66 आईटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की है।
