भरुआ सुमेरपुर। कस्बे के दंगल मैदान में निर्माणाधीन मोक्ष धाम पर रोक लगाने की मांग राजकीय महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने जिलाधिकारी से की है।
राजकीय महाविद्यालय के छात्र प्रदीप, राजनारायन, प्रियांजलि, निशा, नेहा, राधिका, खुशबू देवी, जया, पलक ओमर, प्रतिज्ञा गौतम ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। अवगत कराया है कि महाविद्यालय के समीप नगर पंचायत की ओर से मोक्ष धाम का निर्माण कराया जा रहा है। धार्मिक एवं रीति रिवाज की मान्यताओं के अनुसार मोक्षधाम का निर्माण बस्ती से दूर और एकांत में होना चाहिए। क्योंकि अंतिम संस्कार के दौरान उठने वाले धुएं आदि से मानव जीवन पर खतरा हो सकता है। लिहाजा इसका निर्माण रोका जाए। जिलाधिकारी ने जांच कराकर कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
