भरुआ सुमेरपुर। सुबह मौसम ने अचानक फिर पलटी मारी और पूरे क्षेत्र में गरज चमक के साथ बूंदाबांदी हुई। इससे लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली। दिनभर बादलों की आवाजाही बनी रही। हल्की बूंदाबांदी होने से जायद की फसलों को राहत मिली है।
शुक्रवार को सुबह मौसम ने अचानक पलटी मारी। गरज चमक के साथ कहीं हल्की बारिश तो कहीं बूंदाबांदी हुई। बादलों की आवाजाही का क्रम पूरे दिन बना रहा। इससे लोगों को तेज धूप एवं गर्मी से कुछ राहत मिलती रही। हल्की बारिश से जायद की फसलों में खास तौर पर मूंग की फसल को राहत मिली है। मौसम के इस बदलाव से किसान खुश नजर आए। किसानों के अनुसार वैशाख मास की आखिरी और ज्येष्ठ मास के प्रथम सप्ताह में अगर बारिश हो जाती है तो गर्मी की जुताई के लिए बेहतर साबित होती है। मौसम में जिस तरह का बदलाव दिखा है अगर यह कायम रहता है और बारिश होती है तो इससे गर्मी की जुताई करने में काफी मदद मिलेगी।
