रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। कस्बे के बांदा मार्ग में हाईवे बस स्टैंड से रानी लक्ष्मीबाई तिराहा तक पांच सौ मीटर में सौ गढ्ढे होने से हादसों का खतरा मंडराने लगा है। जबकि मंडल मुख्यालय जाने का यह प्रमुख मार्ग है। इसके बाद लोक निर्माण विभाग इन गढ्ढो को नहीं ठीक करा रहा है।
बांदा मार्ग कस्बे के मध्य से होकर गुजरा है। इस मार्ग में भारी वाहनों के साथ हल्के वाहनों की भरमार रहती है। बरसात शुरू होते ही कस्बे के बस स्टैंड से रानी लक्ष्मीबाई तिराहा तक में पांच सौ मीटर की दूरी में एक सैकड़ा भारी भरकम गड्ढे हो गए हैं। यह गड्ढे किसी दिन बड़े हादसे के कारण बन सकते हैं। बता दें कि मंडल मुख्यालय बांदा मार्ग जाने का यह एक प्रमुख मार्ग है। इसके बाद पीडब्ल्यूडी गड्ढों की मरम्मत नहीं करा रहा है। पीडब्ल्यूडी के अवर अभियंता राजेंद्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है। नए सिरे से पूरी सड़क बन रही है। जल्द ही गड्ढों की मरम्मत कराई जाएगी।

