रियल मीडिया नेटवर्क
राठ हमीरपुर। तहसील के मझगवां थाना क्षेत्र के लिधौरा गांव में स्थित अपने मकान के पास लगे विद्युत पोल में आ रहे करंट की चपेट में आने से 32 वर्षीय एक युवक की मौत होने का मामला सामने आया है।
घटना की जानकारी लगते ही मृतक युवक के परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा मृतक युवक के शव का गुरुवार को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया गया है। जानकारी के अनुसार मझगवां थाना अंतर्गत लिधौरा गांव का निवासी 32 वर्षीय युवक बृजकिशोर नायक पुत्र स्वर्गीय रामचंद्र नायक जो कि बुधवार की शाम अपने मकान के पास लगे विद्युत पोल के पास खड़ा हुआ था तभी अचानक विद्युत पोल में आ रहे करंट की चपेट में आने से वह अचेत होकर गिर पड़ा। जिसके बाद मौके पर पहुंचे परिजनों और ग्रामीणों ने आनन फानन में उसे इलाज हेतु नौरंगा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर पहुंचे जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक बृजकिशोर नायक स्कूली वैन चला कर एवं खेती किसानी आदि कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था।
मामले में मझगवां थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर ने बताया कि मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया गया है तथा मामले में आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी।
