राठ/हमीरपुर ।तहसील परिसर में आज सोमवार को जिलाधिकारी घनश्याम मीणा और पुलिस अधीक्षक दीक्षा शर्मा की मौजूदगी में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में राठ तहसील क्षेत्र के तमाम फरियादियों ने विभिन्न मामलों में अपनी शिकायत दर्ज कराईं। संपूर्ण समाधान दिवस में दर्ज हुई 75 शिकायतों में 8 शिकायतों का मौके पर ही त्वरित निस्तारण कर दिया गया। तथा संपूर्ण समाधान दिवस में आने वाली अधिकतर शिकायत हैं बिजली बिल, ट्रांसफार्मर खराब होने, पेयजल, पुलिस, अपराध, राजस्व, राशन कार्ड आदि से सम्बंधित रहीं।
संपूर्ण समाधान दिवस में आने वाले अधिकतर फरियादियों ने बताया कि वह पिछले कई बार संपूर्ण समाधान दिवस में अपनी शिकायत दर्ज कर चुके हैं। लेकिन अधिकारीगण मौके पर ना जाकर घर बैठे ही फर्जी आख्या लगाकर शिकायत का निस्तारण दिखा देते हैं। जबकि वास्तविकता में उनकी शिकायत का समाधान नहीं हो पाता है।
संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान उप जिला अधिकारी अभिमन्यु कुमार, प्रभारी तहसीलदार वीरपाल सिंह के अलावा अन्य सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे।
