जगदीश श्रीवास्तव
राठ/ हमीरपुर ।शिक्षा विभाग के कड़े निर्देशों के बावजूद नगर क्षेत्र में दर्जनों मानकविहीन और अमान्य विद्यालय खुलेआम संचालित हो रहे हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि सहायक खंड शिक्षा अधिकारी (एबीएसए) की शह के कारण इन विद्यालयों पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी।
गौरतलब है कि निदेशक शिक्षा ने पूरे प्रदेश में 15 अगस्त 2025 तक मानकविहीन विद्यालयों की सूची तैयार कर प्रशासन को उपलब्ध कराने का आदेश दिया था। लेकिन राठ क्षेत्र में न तो सूची सौंपी गई और न ही ऐसे विद्यालयों को बंद कराया गया।
चरखारी रोड स्थित माउंट वैली आवासीय विद्यालय नियमों को दरकिनार कर छात्रावास भी चला रहा है। जबकि एबीएसए स्वयं कह चुके हैं कि नगर क्षेत्र में किसी भी विद्यालय को छात्रावास संचालन की अनुमति नहीं दी गई है। विद्यालय की लापरवाही से परा गांव निवासी रणजीत सिंह के पुत्र का एक वर्ष बर्बाद हो गया और पूरा शुल्क भी वसूल लिया गया। अभिभावक की शिकायतें उपजिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों तक पहुंचने के बाद भी अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया।
स्थानीय लोगों ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि एबीएसए की कार्यप्रणाली की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि बच्चों का भविष्य और शिक्षा व्यवस्था सुरक्षित रह सके।

