पांच सौ पुलिसकर्मी संभालेंगे सुरक्षा
रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। कस्बे के मशहूर ऐतिहासिक तीजा मेला के मध्य महज पांच दिन का फासला बचा है। तीजा महोत्सव को आकर्षण बनाने की तैयारियां चरम पर हैं। छोटी बाजार से लेकर पशु बाजार मेला मैदान में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। पशु बाजार के मेला एवं दंगल मैदान में साफ सफाई का दौर जारी है। दंगल में इस वर्ष महिला पहलवान आकर्षण का केन्द्र रहेगीं।
कस्बे के ऐतिहासिक तीजा मेला की ख्याति बुंदेलखंड के अलावा रुहेलखंड के जनपदों में है। तीजा महोत्सव में लाखों की भीड़ उमड़ती है। इसकी शोभायात्रा में तीन दर्जन ऐतिहासिक झांकियां शामिल होती हैं। झांकियों की तैयारियां अंतिम चरण मे है। तीजा मेला शुरु से दो हिस्सों में बंटा रहा है। शोभायात्रा की कमान शुरु से ब्राह्मणों के हाथों में रही है। मेला दंगल का आयोजन क्षत्रिय समाज के कंधों पर रहा है। छोटी बाजार से शुरु होने वाली शोभायात्रा वापस यहीं आकर सम्पन्न होती है। यहां रात में ब्रंदावन के कलाकार रासलीला का मंचन करते हैं। पशु बाजार से रात को इसरार म्युजिकल ग्रुप झांसी के कलाकार धार्मिक नाटक का मंचन करते हैं। दूसरे दिन यहां विशाल दंगल का आयोजन कराया जाता है। इस दंगल में नामीगिरामी पहलवान दांवपेंच दिखाते हैं। एक हजार से लेकर दस हजार इनाम की कुश्तियां करायी जाती हैं। इस वर्ष महिला पहलवान आकर्षण का केन्द्र होगीं। मेला एवं दंगल मैदान मे साफ सफाई का दौर जारी है। पानी बिजली साफ सफाई के पुख्ता इंतजाम मेला कमेटी करा रही है। मेले की सुरक्षा के लिये एक दशक से पशु बाजार प्रांगण में अस्थाई पुलिस कोतवाली की स्थापना होती है। इस वर्ष भी यहां अस्थाई कोतवाली बनाकर सुरक्षा के इंतजाम कराये जायेगें। बाहर से आने वाले पुलिसबल की यहीं पर आमद एवं रवानगी करायी जायेगी।
थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने बताया कि मेले की सुरक्षा के लिये 15 इंस्पेक्टर, 70 सब इंस्पेक्टर, 2 प्लाटून पीएसी बल, 300 मुख्य आरक्षी एवं आरक्षी तैनात होगें। यातायात को सही ढंग से संचालित कराने के लिये 30 ट्राफिक पुलिसकर्मी तैनात होगें। इसके अलावा फायर दस्ता व एलआईयू भी रहेगा। सीओ सदर, सीओ मौदहा मेले की निगरानी करेगें।

