रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। श्री गायत्री विद्यामंदिर इंटर कॉलेज में छात्रों के लिए स्वच्छ ठंडा पानी पीने की समस्या को मद्देनजर रखकर प्रबंध समिति के सदस्य सपा नेता ने कॉलेज को वाटर कूलर मुहैया कराया है। सोमवार को विधि विधान के साथ इसका शुभारंभ किया गया।
श्री गायत्री विद्यामंदिर इंटर कॉलेज की प्रबंध समिति में कस्बे के सपा नेता प्रकाशबाबू शिवहरे सदस्य हैं। कॉलेज में छात्रों के सामने ठंडे पानी के संसाधन नहीं थे। इसको दृष्टिगत रखकर समिति के सदस्य ने वाटर कूलर लगवाया है। सोमवार को कॉलेज के प्रबंधक चंद्रपाल सचान व प्रधानाचार्य उपेंद्र कुमार की मौजूदगी में इसका विधि विधान के साथ शुभारंभ किया गया। इस मौके पर श्यामलाल गुप्ता, बालगोपाल गुप्ता, संजय ओमर, अनिल पालीवाल, संतू खान, यतीश चंद्र सहित समस्त अध्यापक व कर्मी मौजूद रहे। वाटर कूलर लगते ही छात्रों के चेहरे खिल गए हैं।

