नियमों को ताक पर रखकर हाईवे में चल रहे आटो


रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। नेशनल हाईवे में फर्राटा भरने वाले ऑटो नियमों को ताक पर रखकर सवारी के साथ भाड़ा भी ढो रहे हैं जबकि हाईवे में चलने वाले ऑटो कई बार बड़े हादसे का कारण भी बने हैं। इसके बाद भी इनके संचालन में जरा भी बदलाव नहीं हो सका है।
आटो में अधिकतम पांच सवारियां ही बैठाई जा सकती हैं लेकिन हाईवे सहित बांदा मार्ग में चलने वाले ऑटो दर्जनों सवारियां बैठाकर फर्राटा भरते हैं। साथ ही ऑटो की छत पर बनाई गई डिग्गी में मनमाने तरीके से सामान लादकर थाना चौकियों के सामने से फर्राटा भरते हुये निकलते हैं। ऐसा ही नजारा गुरुवार को कस्बे के छोटे पावर हाउस के सामने हाईवे में कैमरे के सामने कैद किया गया।
यातायात प्रभारी हरवेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रत्येक माह सुमेरपुर मौदहा में जाकर ऑटो के चालान किए जाते हैं। इसके बाद भी यह मौका पाकर मनमाने तरीके से संचालित होने लगते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *