रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। बीती रात आई आंधी से ग्राम पंचायतों में बेसहारा गोवंश के लिए अस्थाई गौशालाओं में बने टीनशेड उड़ गए। करीब एक दर्जन पंचायतों की गौशालाओं में नुकसान की खबर सामने आई है।
बीती रात आई आंधी से ग्राम पंचायत टिकरौली, बिलहडी, जलाला, पारा ओझी, पत्योरा, टेढा, बांकी आदि एक दर्जन पंचायतों में बेसहारा गोवंश के लिए बनाए गए टीन शेड आंधी में उड़ गये हैं। वहीं कस्बे के बांकी मार्ग में बने जल संस्थान कार्यालय की बाउंड्री वाल में नीम का पेड़ गिर जाने से 10 मीटर बाउंड्री वाल क्षतिग्रस्त हो गई है।
श्री गायत्री विद्यामंदिर इंटर कॉलेज के अंदर बनी बाउंड्री वाल का कुछ हिस्सा आंधी से क्षतिग्रस्त हो गया है।

