भरुआ सुमेरपुर। भाजपा के आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत हुई बैठक में स्नातक चुनाव के लिए मतदाता सूची में आवेदन के लिए कार्यकर्ताओं को जागरूक किया गया।
भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील पाठक की मौजूदगी एवं मंडल अध्यक्ष रणवीर सिंह की अध्यक्षता में कस्बे के बांकी रोड स्थित रघुवीर पैलेस में बैठक संपन्न हुई। बैठक में स्नातक चुनाव की तैयारी को देखते हुए स्नातक उत्तीर्ण व्यक्तियों को मतदाता सूची में शामिल करने के लिए आवेदन फार्म के भरवाने की जानकारी दी गई। जिलाध्यक्ष ने कहा कि सभी कार्यकर्ता मंडल से लेकर बूथ तक सक्रिय होकर इस कार्य करते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को वोटर लिस्ट में जोडकर उनकी सूची भी बनाएं, ताकि चुनाव के समय मालूम हो सके कि किसने किस व्यक्ति को वोटर बनवाया है। बैठक में मंडल प्रभारी लालाराम निषाद,नगर पंचायत अध्यक्ष धीरेंद्र शिवहरे, रोहित शिवहरे, पुष्पराज सोनी, संतराम गुप्ता, अरविंद श्रीवास्तव, गीता ओमर, दीपक शर्मा, अजीत गुप्ता, उषा सिंह, दिगपाल सिंह चंदेल, अंकित सिंह, श्याम धुरिया, करण साहू,अमन धुरिया, मोनू गुप्ता सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

