भरुआ सुमेरपुर। समाजवादी व्यापार सभा की मासिक बैठक संगठन के जिलाध्यक्ष के व्यापारिक प्रतिष्ठान में संपन्न हुई। बैठक में केंद्र एवं प्रदेश सरकार की व्यापार विरोधी नीतियों के विरोध में आंदोलन की रणनीति तैयार करके जल्द ही सड़कों में उतरकर संघर्ष करने का निर्णय लिया गया।
सपा व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष अजय पाल साहू की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में केंद्र एवं प्रदेश सरकार में व्यापारियों के उत्पीड़न पर गहन मंथन करके आंदोलन की रणनीति तैयार की गई। बैठक में नगर कार्यकारिणी का विस्तार करते हुये अंकुर यादव को व्यापार सभा का नगर महासचिव बनाया गया। बैठक में सपा जिलाध्यक्ष इदरीश खान, व्यापार सभा के प्रदेश सचिव घनश्याम साहू, चंद्रशेखर गुप्ता चंदू, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नंदकिशोर शिवहरे, विकास गुप्ता, लालता सिंह खंगार, अशोक यादव, संजय कुमार, ज्ञानी, आशीष कुमार, वेदप्रकाश वर्मा, सुनील कुमार साहू, सियाराम, सुनील वर्मा आदि मौजूद रहे।

