बंद मकान में घुसकर अलमारी तोड़ नकदी जेवरात ले गए चोर


भरुआ सुमेरपुर। मकान में ताला डालकर बीमार पिता को कानपुर देखने गई महिला के घर में घुसकर अज्ञात चोरों ने नकदी सहित लाखों रुपए के सोना चांदी के जेवरात पार कर दिए। महिला का पति सूरत में रहकर नौकरी करता है। पड़ोसी की सूचना पर रात में ही डायल 112 की टीम पहुंची। लेकिन चोर हाथ नहीं लगे। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर सौंपी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वार्ड संख्या 15 की निवासी रानी धुरिया ने बताया कि वह 27 सितंबर को मकान में ताला बंद करके मायके कानपुर चली गई थी। रात करीब 2:30 बजे पड़ोसी देवेंद्रदत्त मिश्रा को मकान में चोरों की आहट होने का एहसास हुआ। उन्होंने मेरे जेठ तथा मुझे अवगत कराकर डायल 112 को सूचना दी। सूचना पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक चोर फरार हो चुके थे। चोर घर में रखे दस हजार नकद तथा सोने चांदी के लाखों रुपए के जेवर लेकर फरार हो गए थे। अलमारी का ताला टूटा पड़ा था और सामान बिखरा पड़ा हुआ था। पुलिस ने तहरीर मिलने पर घटनास्थल पहुंचकर जांच पड़ताल की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *