एचटी लाइन की चपेट में आकर लंगूर की मौत

ग्रामीणों ने गाजे बाजे के साथ निकाली शव यात्रा, दी भू समाधी
भरुआ सुमेरपुर। थानाक्षेत्र के पत्योरा गांव के अंदर फैली एचटी लाइन की चपेट में आने से एक लंगूर की दर्दनाक मौत हो गई। जिसकी ग्रामीणों ने पूरे विधि विधान से गाजे बाजे के साथ शव यात्रा निकालकर रोटीराम महाराज की तपोस्थली में स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास भू समाधि दी गई।
गांव के अंदर एचटी लाइन बिछी है। जो यमराज की भांति हांथ पसारे आमजन समेत पशु पक्षियों का जीवन लेने को आतुर रहती है। गांव में कहीं घरों के ऊपर से तो कहीं छतों से सटी एचटी लाइन से कई बार हादसे हो चुके हैं। बीते महीनों पहले गांव का नीरज विश्वकर्मा छत में काम करते समय बुरी तरह से झुलस गया था। जिसका करीब तीन माह तक इलाज चला तब जान बच सकी। इसी तरह मलिहातालाब मजरे में घर के बाहर खेल रहे एक बच्चे के ऊपर तार टूटकर गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया था। इसी तरह चौराहे में काम करते समय एचटी लाइन की चपेट में आकर एक युवक झुलस गया था और गांव के पास खेतों में काम कर रहे एक किसान की एचटी लाइन से मौत हो गई थी। यही बुधवार को हुआ जब एक लंगूर छत टहल रहा था जहां छत से सटे तारों की चपेट में आने से झुलस कर नीचे आ गिरा। जिसे देख लोगों ने तुरंत उपचार करना चाहा पर उसने दम तोड़ दिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने पूरे हिंदू रीति रिवाज से गाजे बाजे के साथ लंगूर की शव यात्रा निकाली तथा यमुना नदी किनारे रोटीराम महाराज की तपोस्थली में बने पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास उनको भू समाधि दे दी गई। इस मौके पर गुड्डू श्रीवास्तव, राजन सिंह, सौरभ विश्वकर्मा, अंकुर पाण्डेय, कौशल विश्वकर्मा, विवेक पांडेय, विकास पांडेय, सूरज सिंह, जयवीर, दुर्गेश व प्रमोद समेत अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *