रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर ।थानाक्षेत्र के कुंडौरा के निकट हाईवे पर दो डंपर की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। जिससे बालू लदा डंपर हाईवे किनारे खाई में जाकर पलट गया। इसमें घायल चालक व खलासी को जिला अस्पताल भेजा गया। जहां चालक की मौत हो गई। दूसरे डंपर के चालक को कानपुर रेफर किया गया है।
बृहस्पतिवार को तड़के 5:00 बजे कुंडौरा के निकट दो डंपर की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिससे बालू लदा डंपर हाईवे किनारे लगी रेलिंग को तोड़ता हुआ खाई में जाकर पलट गया। जिससे बाराबंकी जनपद के देवा थानाक्षेत्र के सफीपुर निवासी चालक पवन (30) व खलासी राजू (32) एवं दूसरे डंपर के चालक मोहित (32)सेनिया बिधनू कानपुर गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने तीनों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा। जहां चिकित्सकों ने चालक पवन को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवा कर यातायात सामान्य कराया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को भी सूचना दी है। दोनों घायलों को कानपुर रेफर किया गया है।

