भरुआ सुमेरपुर। ग्राम पंचायत दरियापुर में बकरी चराने गई महिला की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से खेत में ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सदर विधायक ने परिजनों को ढांढस बंधाया है।
दरियापुर निवासी सुरेंद्र कुमार प्रजापति की पत्नी राधा 35 वर्ष बकरियां लेकर खेतों में गई थी। शाम 4 बजे बिगड़े मौसम के बाद गिरी आकाशीय बिजली से उसकी खेत पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर सदर विधायक डा. मनोज कुमार प्रजापति मौके पर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया है।
वहीं पौथिया के मजरा महमूदपुर में अनुभव 7 वर्ष की आकाशीय बिजली से मौत हो गई। इस घटना में उसकी चाची अनीता झुलस गई तथा भैंस की मौत हो गई है।
