
हमीरपुर। पीडीए को जमीनी स्तर पर मजबूत बनाने में जुटी सपा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष की संस्तुति पर अरतरा निवासी मिथलेश कुशवाहा को जिला उपाध्यक्ष बनाया है। प्रस्तावित पंचायत चुनाव एवं मिशन 2027 की तैयारी में जुटी सपा जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करने में लगी है। इसी क्रम में कुशवाहा समाज के जमीनी कार्यकर्ता मिथलेश कुशवाहा को जिला उपाध्यक्ष पद की अहम जिम्मेदारी सौंप गई है। जिलाध्यक्ष इदरीश खान ने बताया कि मिथलेश कुशवाहा को जिला उपाध्यक्ष बनाकर संगठन को मजबूत बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इनको उपाध्यक्ष बनाए जाने पर सपा नेता नंदकिशोर शिवहरे, ओपी सोनकर, घनश्याम साहू,, जगमोहन यादव, राजेश श्रीवास, वेद प्रकाश वर्मा,रामबाबू यादव, सुभान खान, संजय यादव, बबलू वाल्मीकि, राजेश विश्वकर्मा, राघवेंद्र यादव, हरनारायण निषाद आदि सपाइयों ने हर्ष जताया है।
