रियल मीडिया नेटवर्क
राठ हमीरपुर। कस्बे में इन दिनों बढ़ते अपराधों की श्रृंखला में बीती रात्रि दो पक्षों के बीच हुए विवाद के चलते नगर के फरसौलियाना इलाके में एक पक्ष ने अपनी दबंगई दिखाते हुए फरसौलियाना इलाके में सभासद के मकान में पहुंचकर दहशत फैलाने के उद्देश्य के चलते फायरिंग कर दी। कस्बे की घनी आबादी में हुई हवाई फायरिंग से आम नागरिक भयभीत हैं।
बता दें कि नगर में कुछ लोग गैंग बनाकर अपराधों के जरिए से काले कारोबारों को करके बड़े पैमाने पर धन एकत्र कर रहे हैं और वे सब विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़कर पुलिस और विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों के बीच पकड़ बनाकर समाज में दहशत फैलाते हैं। कस्बे के फरसौलियाना इलाके के निवासी एवं सभासद खालिक कुरैशी पुत्र रमजान ने गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे राठ कोतवाली में घटना की लिखित तहरीर देकर बताया कि राठ नगर के निवासी लगभग एक दर्जन दबंग युवकों ने बुधवार की रात करीब करीब दस बजे पिस्टल , तमंचे और तलवारों के साथ उसके मकान पर हमला कर दिया,दबंगों के हमले के दौरान वह अपने घर में मौजूद था। उसने आरोप लगाते हुए हमलावर युवकों ने जान से मारने की नियत के चलते उस पर फायरिंग कर दी तथा गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गये।
हालांकि फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ है लेकिन आम लोगों के दिलों में दहशत जरूर बैठ गई है। लोग अब सोचने पर मजबूर हो गए हैं कि पुलिस और कानून इन दहशतगर्दों के सामने बौना क्यों पड़ जाता है।
मामले में कोतवाली के प्रभारी इंस्पेक्टर ने बताया कि घटना की जाँच कराई जा रही है तथा आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी।
