सिमनौडी की लेखपाल के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित
रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। क्षेत्र पंचायत बोर्ड की बैठक ब्लाक प्रमुख की अध्यक्षता में सभागार में संपन्न हुई। बैठक में सदस्यों ने राजकीय नलकूपों से पानी नहीं भरे जाने का मुद्दा जोरशोर से उठाया। साथ ही सिमनौडी की लेखपाल के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित करके कार्यवाही के लिए प्रशासन को भेजा गया। इसके अलावा पुलिस,बिजली, शिक्षा, बाल विकास के मुद्दे भी प्रमुखता के साथ उठाए गए। बाद में ग्राम पंचायत के लेबर बजट को बढ़ाने का प्रस्ताव पारित करके बैठक संपन्न की गई।
ब्लॉक प्रमुख जयनारायण सिंह यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। क्षेत्र पंचायत बोर्ड की बैठक में राजस्व, नलकूप, पुलिस, बिजली, शिक्षा,बाल विकास परियोजना के मुद्दे प्रमुखता के साथ उठाए गए। सिमनौडी के सदस्य ने पंचायत में तैनात लेखपाल शिवानी की मनमानी का मुद्दा जोरदार ढंग से उठाया। सदन ने निंदा प्रस्ताव पारित करके विभागीय कार्यवाही के लिए प्रशासन को भेजे जाने का निर्णय लिया गया। ग्राम पंचायत जलाला के प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य ने राजकीय नलकूपों के बंद होने से प्यास से पशु पक्षियों के मरने का मुद्दा उठाया। इनके मुद्दा उठाते ही अन्य पंचायतों के सदस्य समर्थन में खड़े हो गए और नलकूप बंद होने की बात का समर्थन किया। सदन ने नलकूप विभाग के खिलाफ कार्यवाही का प्रस्ताव पारित किया। पुलिस विभाग की गलत रिपोर्टों के अलावा शिक्षा, बिजली,बाल विकास के मुद्दों पर सदन में कार्यवाही की संस्तुति की है। बैठक में ग्राम पंचायत के लेबर बजट को बढ़ाने का प्रस्ताव पारित किया गया। संचालन खंड विकास अधिकारी विपिन कुमार ने किया। बैठक में प्रधान उदयभान यादव,समसुद्दीन, गुरुप्रताप सिंह, अरविंद निषाद, अनिल यादव, अरविंद यादव, आसाराम प्रजापति,बवाली पाल, शिवदयाल प्रजापति, चंद्रभान प्रजापति के अलावा एडीओ पंचायत सुरेश कुमार,एपीओ मनरेगा विकास चन्द्र,अजीज बाबू, डॉ.परवेज अहमद कादरी,सीडीपीओ प्रीति भिलवारे,मुख्य सेविका कामिनी पाल, विद्युत विभाग के अवर अभियंता महेश चंद्र तिवारी आदि मौजूद रहे।

